मुंबई, महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने मुंबई में अभिजात मराठी भाषा कार्यक्रम में कहा, मराठी भाषा की सेवा में समर्पित व्यक्तित्वों की संख्या इतनी अधिक है कि अगर मैं उनके बारे में बात करना शुरू कर दूं तो पूरी रात बीत जाएगी। मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से इसके अध्ययन को बढ़ावा मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे पूरे भारत के विश्वविद्यालयों में मराठी भाषा का अध्ययन आसान हो जाएगा।
#MaharashtraHeritage #MarathiCulture #PMModi #SwadeshiMovement #NewEducationPolicy