रांची, झारखंड: झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा, झारखंड के लोग हमें वोट देंगे क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि मौजूदा सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति, वोट बैंक की रणनीति और युवाओं के रोजगार के अवसरों के साथ खिलवाड़ करते हुए सभी हदें पार कर दी हैं।
#JharkhandPolitics #AmaarKumarBauri #OppositionLeader #VoteForChange #JharkhandElections