पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। ठाणे में उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़की बहिन योजना के तहत ठाणे के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा, "हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने एक नया टैक्स लगाया है- टॉयलेट टैक्स। एक तरफ मोदी कह रहा है कि टॉयलेट बनाओ और ये कह रहे हैं कि हम टॉयलेट पर टैक्स लगाएंगे। कांग्रेस लूट और फरेब का एक पूरा पैकेज है। वो आपकी जमीन लूटेंगे। युवाओं को ड्रग्स के दलदल में धकेलेंगे। आप पर टैक्स का बोझ लादेंगे और महिलाओं को गालियां देंगे...। "
#PMModi #NarendraModi #Thane #Maharashtra #CMLadkiBahinYojana #BJP #Congress #MahaVikasAghadi