पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। ठाणे में उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़की बहिन योजना के तहत ठाणे के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, "एक तरफ महायुति सरकार है, जो महाराष्ट्र के विकास को ही अपना लक्ष्य मानती है। दूसरी ओर कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी वाले लोग हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है, वो विकास के काम को ठप कर देते हैं। महा विकास अघाड़ी को विकास के कामों को सिर्फ लटकाना, अटकाना और भटकाना ही आता है। मुंबई मेट्रो इसकी सबसे बड़ी गवाह है...।"
#PMModi #NarendraModi #Thane #Maharashtra #CMLadkiBahinYojana #BJP #Congress #MahaVikasAghadi