ठाणे: ठाणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमें विकास भी करना है और कांग्रेस सरकार के गड्ढों को भी भरना है। कांग्रेस और उसके सहयोगी मुंबई, ठाणे जैसे शहरों को किस तरफ लेकर जा रहे थे शहर की आबादी बढ़ रही थी, ट्रैफिक बढ़ रहा था लेकिन समाधान कोई नहीं था, मुंबई शहर देश की आर्थिक राजधानी उसके थमने, ठप होने की आशंकाएं जताई जाने लगी थीं। हमारी सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया है। आज मुंबई महानगर में लगभग 300 किमी का मेट्रो नेटवर्क तैयार हो रहा है। आज मरीन ड्राइव से बांद्रा तक का सफर कोस्टल रोड से 12 मिनट में पूरा हो रहा है। अटल सेतु ने दक्षिण मुंबई और नवी मुंबई के बीच दूरी को कम कर दिया है।
#pmmodi #pmmodispeech #kisansammannidhi #navratri #thane #developmentprojects