¡Sorpréndeme!

Jammu Kashmir के Udhampur में BSF की पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन

2024-10-05 17 Dailymotion

उधमपुर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एसटीसी, बीएसएफ के परेड ग्राउंड में आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आए 624 रिक्रूट कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। 44 हफ्तों के कठिन बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद राष्ट्र की सेवा की शपथ लेकर ये कांस्टेबल अपने-अपने कर्तव्य स्थलों के लिए रवाना हुए। एसटीसी बीएसएफ, उधमपुर के महानिरीक्षक राजेश कुमार गुरुंग सत्यापन-सह-पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने सलामी भी ली। मुख्य अतिथि ने रिक्रूटों को दिए गए प्रशिक्षण के स्तर की सराहना की और इस उद्देश्य के लिए एसटीसी बीएसएफ, उधमपुर के अधिकारियों और प्रशिक्षकों की समर्पित टीम को बधाई दी।

#jammukashmir #udhampur #bordersecurityforce #bsf #passingoutparade