प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से कृषि और पशुपालन क्षेत्र की पहलों का शुभारंभ किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीजेपी अपनी नीतियों से वंचित समाज को आगे बढ़ाना चाहती है, जबकि कांग्रेस गरीब को गरीब बनाए रखना चाहती है। इसलिए सभी को कांग्रेस से बहुत सावधान रहना है। कांग्रेस को पूरी तरह से अर्बन नक्सल का गिरोह चला रहा है। उन्हें लगता है कि अगर हम सब एक हो गए, तो देश को बांटने का उनका एजेंडा फेल हो जाएगा। हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस उन लोगों के साथ कितनी निकटता से खड़ी है, जो भारत के लिए अच्छे इरादे नहीं रखते हैं। हाल ही में दिल्ली में हज़ारों करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई, और कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है। कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेलकर मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है।"
#Maharashtra #PMModi #Washim #Congress #urbannaxalites #Delhidrugs #Congresspoliticalagenda