हरियाणा में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। हिसार के सातों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सभी 1333 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त जया श्रद्धा ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मशीन बांटने के बाद पोलिंग पार्टियों को रूट प्लान के हिसाब से रवाना कर दिया जाएगा। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी व शाम छह बजे तक बूथ पर पहुंचने वालों को मतदान का अवसर दिया जाएगा। वहीं, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बाल भवन में पिंक व यूथ बूथ बनाए गए हैं। यहां मतदाताओं का स्वागत रेड कारपेट पर किया जाएगा। पीने के साफ पानी, साफ-सुथरे शौचालय की व्यवस्था और मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग भी करवाई गई है।
#Haryana #Hisar #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaElection2024 #AssemblyElections2024