¡Sorpréndeme!

Kautilya Economic Conclave में बोले PM Modi, ‘भारत दुनिया का सबसे युवा देश है’

2024-10-04 3 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत जीडीपी के हिसाब से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हम ग्लोबल फिनटेक अडेप्शन रेट के मामले में दुनिया में नंबर-1 हैं। आज हम स्मार्टफोन डाटा उपभोग के मामले में नंबर 1 है। हम इंटरनेट यूजर्स के मामले में दुनिया में नंबर 2 हैं। आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। अगर उत्पादन की बात करें तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश है और इतना ही नहीं, भारत दुनिया का सबसे युवा देश है।

#pmmodi #kautilyaeconomicconclave #gdp #fintechadaption #mobilemanufacturing