¡Sorpréndeme!

Tirupati Laddu Row पर Supreme Court के आदेश पर TS Singhdeo ने दी प्रतिक्रिया

2024-10-04 1 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद की नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यों वाली एसआईटी का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि जांच होनी चाहिए। यह सिर्फ तिरुपति की बात नहीं है। हर आम व्यक्ति के मन यह बात आ गई है कि वह जिस घी का सेवन कर रहे हैं, उसकी स्थिति क्या है। अब जरूरत इस बात की है कि जहां भी घी बन रहा है, उसकी जांच का पैमाना बनाया जाए।

#TSSinghdeo #TirupatiMandir #TirupatiLadduRow #TirupatiBalajiTemple #SupremeCourt