मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे ने मुंबई में नवरात्रि उत्सव के दौरान भाषण देते हुए मस्जिद के सामने महाआरती करने की धमकी दी है। नितेश राणे ने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं है, यह हिंदू राष्ट्र है। मैं कहीं पर भी जा सकता हूं, बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान है मैं कहीं पर भी महाआरती कर सकता हूं। अगली बार मेरे हिंदू समाज को नवरात्रि करने से किसी ने भी रोका तो अगली महाआरती मस्जिद के सामने करके जाऊंगा।
#niteshrane #bjp #mumbainews #maharashtranews #navratri #mahaarti #masjid