हरियाणा में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। अशोक तंवर भाजपा छोड़ फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अंबाला में चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें प्रवासी पंछी बता डाला है। विज ने कहा कि इनका अपना घर बार नहीं होता। ये एक डाल से दूसरी डाल, दूसरी से तीसरी और फिर चौथी डाल पर बैठते रहते हैं। ये किसी के भी सगे नहीं हैं। वहीं, दिल्ली में ड्रग्स स्मगलिंग के मास्टरमाइंड के कांग्रेस कनेक्शन पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नशे का संबंध बहुत गहरा है। हिमाचल के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि हम नशा पैदा करेंगे। और अगर पैदा करेंगे तो बेचेंगे भी, बेचेंगे तो उसमें से चोरी भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कार्यकर्ता हैं, लेकिन दूसरी पार्टियों के पास किराये के लोग हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा के भयमुक्त अंबाला के नारे पर भी विज ने तंज कसा और कहा कि उनके पिता से ही तो लोगों को डर लगता था।
#Haryana #Ambala #AnilVij #AshokTanwar #Congress #ChitraSarwara #HaryanaElection2024