¡Sorpréndeme!

हरिद्वार में सिद्ध पीठ सुरेश्वरी देवी मंदिर में सुबह से लगी भक्तों की भीड़

2024-10-03 3 Dailymotion

हरिद्वार: आज से शारदीय नवरात्रि का महापर्व शुरू हुआ, जो 3 से 11 अक्टूबर तक चलेगा। घटस्थापना के साथ नवरात्रि की विधिवत शुरुआत हुई। श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करेंगे, जिनमें पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। हरिद्वार के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है, विशेष रूप से सिद्धपीठ सुरेश्वरी देवी मंदिर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। मंदिर समितियों ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी मां दुर्गा की आराधना के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं। श्रद्धालुओं में नवरात्रि के पावन दिनों को लेकर खासा उत्साह है।

#navratri #haridwar #uttarakhand