¡Sorpréndeme!

पूर्व मंत्री Syed Mushtaq Ahmed Bukhari के निधन पर लोगों ने दीं प्रतिक्रिया

2024-10-02 15 Dailymotion

J&K: बीजेपी के सुरनकोट के प्रत्याशी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और पहाड़ी नेता सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी का निधन, मुश्ताक अहमद बुखारी का दिल का दौरा पड़ने से उप जिला अस्पताल सुरनकोट में निधन हो गया। जिसके बाद ईदगाह सुरनकोट में मुश्ताक अहमद बुखारी का नमाजे जनाजा अता किया गया, जिसमें हजारों लोगों जिनमें सभी समुदायों एवं सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने भाग लेते हुए मुश्ताक अहमद बुखारी को अंतिम विदाई देते हुए उनको स्वर्ग में स्थान और आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।

#SaiyyadMushtaqAhemadBukhari #J&K #BJP #Jammu #Kashmir #Congress #Valley