झारखंड के हजारीबाग में बीजेपी की परिवर्तन सभा में पीएम मोदी जेएमएम पर बरसे। उन्होंने कहा, ''मुझे अफसोस है कि अब जेएमएम भी कांग्रेस और आरजेडी के रंग में रंग गई है। ये पुरानी जेएमएम नहीं है। आज जेएमएम पर कांग्रेस का भूत सवार है। भाषा बदली, चरित्र बदला और अब ये झारखंड की आत्मा को ही बदलने चले हैं। आज जेएमएम सरकार झारखंड के विकास में बड़ी बाधा बन गई है। जल-जंगल जमीन के नाम"
#Jharkhand #PMModi #Hazaribagh #PMModiHazaribaghVisit #JMM #Congress #RJD