¡Sorpréndeme!

Jammu में पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट देने के बाद क्या बोली गोरखा समाज की महिलाएं ?

2024-10-01 4 Dailymotion

जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। इस चुनाव में एक खास बात ये रही कि गोरखा समाज को 75 सालों के बाद वोट डालने का अधिकार मिला। गोरखा समाज का कहना है कि हमें मतदान का अधिकार मिला है, हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में हमें हमारे हक मिल पाएंगे। हमें अधिकारों से वंचित रखा जाता था, आर्टिकल 370 और 35ए हटने के बाद हमें हमारे हक मिलना शुरू हुए और आज हम वोट डालकर ज्यादा खुश हैं। उम्मीद है कि भविष्य में हमें हमारे अधिकार जरूर मिलेंगे।

#jammukashmirelection #jammunews #gorkhacommunity #gorkhavoters #bjp