¡Sorpréndeme!

Iltija Mufti के बयान पर Shazia Ilmi ने किया पलटवार

2024-10-01 3 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने जेकेपीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर कहा कि क्या वह कश्मीर की तुलना गाजा से कर रही हैं? क्या वह इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहती हैं? वह इस संवेदनशील समय में 'नसरल्लाह जी' कह रही हैं, इससे वोट बैंक की राजनीति साफ झलकती है। जब भी वे यह सब कहते हैं, तो लोगों को गुमराह करते हैं। इन लोगों को कुछ नहीं होता, लेकिन गाज गरीब लोगों पर गिरती है। अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को देश से जोड़कर वे नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने देश और कश्मीर के लिए क्या किया है?

#ShaziaIlmi #BJP #Kashmir #Jammu #J&K #IltizaMufti #Gaza #Nasrallah #Hazebollah