¡Sorpréndeme!

Jamaica की विकास यात्रा में India विश्वसनीय और प्रतिबद्ध सहयोगी रहा है : PM Modi

2024-10-01 2 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "भारत और जमैका के संबंध, हमारे साझा इतिहास, साझा लोकतांत्रिक मूल्य और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। 4 C हमारे संबंधों को अंकित करते हैं- कल्चर, क्रिकेट, कॉमनवेल्थ और कैरीकॉम। आज की बैठक में हमने सभी क्षेत्रों में अपना सहयोग सुदृढ़ करने पर विचार किया और कई नए उपक्रमों की पहचान की है। भारत और जमैका के बीच व्यापार और निवेश में वृद्धि हो रही है। जमैका की विकास यात्रा में भारत सदैव एक विश्वसनीय और प्रतिबद्ध सहयोगी रहा है। इस दिशा में हमारे सभी प्रयास जमैका के लोगों की आवश्यकताओं पर आधारित रहे हैं।"

#PMModi #JamaicaPM #AndrewHolness #NarendraModi #India #IndiaJamaicaRelations