लखनऊ में योगी सरकार ने पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक विजेता व भाग लेने वाले खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया। पैरालंपिक में महिलाओं के 200 मीटर T12 फाइनल में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरन शर्मा को भी सम्मानित किया गया। सिमरन ने कहा, ''मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। ऐसे कार्यक्रम खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। सीएम योगी ने घोषणा की है कि हमें अधिकारी रैंक की नौकरियां दी जाएंगी। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात है। कोई भी राज्य इतनी उच्च रैंकिंग वाली नौकरियां नहीं दे रहा। हर खिलाड़ी अब यूपी आकर राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। मोदी जी और योगी जी खिलाड़ियों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं। ये बहुत बड़ी चीज है। हम बहुत भाग्यशाली हैं..."
#ParisParalympics #ParisOlympics #SimranSharma #PMModi #CMYogi #Lucknow #UP