लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान ओलंपिक में हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाले गाजीपुर के राजकुमार पाल ने कहा कि इसके पीछे काफी मेहनत होती है, हम लोग 10-12 साल से हॉकी खेल रहे हैं तो काफी मेहनत करनी पड़ती है। हमारे प्रदेश में स्पोर्ट्स को लेकर जो काम चल रहा है काफी अच्छा हो रहा है। पैरालंपिक में हाई जंप में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार ने कहा कि जब सरकार का सपोर्ट होता है तो 70% दिक्कतें अपने आप खत्म हो जाती हैं। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैंने अपने देश के लिए कुछ किया है। पीएम सर ने भी हमसे जाने से पहले और आने के बाद भी बातचीत की। ये प्यार और सम्मान हमें और अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है।
#parisolympics #parisparalympics #lucknow #upnews #cmyogiadityanath #rajupal #praveenkumar