बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने महाराष्ट्र में गाय को राज्यमाता का दर्जा देने के एकनाथ शिंदे सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यभूमि है। महाराष्ट्र में गौपालन और गौसेवा की परंपरा वैदिक काल से ही रही है। महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने गौहत्या पर प्रतिबंध लगाया था। एकनाथ शिंदे सरकार ने गाय को 'राज्यमाता' का दर्जा देकर महाराष्ट्र धर्म का विस्तार किया है। सपा विधायक महबूब अली के विवादित बयान पर प्रेम शुक्ला ने अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ कहते हैं 'बंटेंगे तो कटेंगे' तो सारे सेक्युलर छाती पीटने लगते हैं। अब महबूब अली जिन्ना की भाषा बोल रहे हैं तो अखिलेश यादव ताली बजा रहे हैं। बंटवारे का सपना देखने वालों को पता होना चाहिए कि इस देश के नागरिक इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
#Maharashtra #Cow #EknathShinde #Rajmata #MaharashtraGovernment #PremShukla #BJP