दिल्ली: स्वच्छ भारत अभियान को 10 साल पूरे हो रहे हैं ऐसे में देश के अलग अलग हिस्सों में स्वच्छता पखवाड़ा या स्वच्छता के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन के बाहर स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय और सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से चलाया गया जिसमें मंत्रालय के अधिकारी, कर्मचारी और सुलभ इंटरनेशनल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि साल 2014 में इस अभियान की शुरुआत की गई थी और आज पूरे देश भर में यह अभियान चल रहा है। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा हालांकि यह सिर्फ अभियान नहीं है लोगों के अंदर भी अब स्वच्छता को लेकर पहले से ज्यादा जागरूकता आ चुकी है। वहीं सुलभ इंटरनेशनल की सिनियर वाइस प्रेसिडेंट आभा कुमार ने बताया कि स्वच्छता को लेकर सुलभ इंटरनेशनल द्वारा जगह-जगह साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए है, सुलभ की तरफ से हमेशा से ही साफ सफाई को लेकर अभियान चलाए जाते रहे हैं। वहीं सुलभ इंटरनेशनल के वरिष्ठ सलाहकार अजय कुमार ने कहा कि आज इस अभियान को 10 साल पूरे हो चुके हैं 2 अक्टूबर को हम गांधी जयंती मनाते हैं, गांधी जी का संदेश है कि स्वच्छ भारत बने और इसी क्रम में लगातार भारत सरकार भी काम कर रही है।
#swachhbharatabhiyan #swachhbharatmission #swachhtahisewa #delhinews #safdarjungrailwaystation