¡Sorpréndeme!

बवानी खेड़ा में CM Yogi ने जनता को बताया Ram और Rome की संस्कृति में अंतर

2024-09-30 7 Dailymotion

बवानी खेड़ा, हरियाणा: हरियाणा के बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री रामलला का अयोध्या में फिर से विराजमान हुआ है। रामलला के फिर से विराजमान होने पर पूरा देश और पूरी दुनिया आनंदित है लेकिन बदनसीब कांग्रेसी को इससे भी नफरत है। सीएम योगी ने कहा, यही अंतर है राम की संस्कृति में और रोम की संस्कृति में। राम की संस्कृति में पला बढ़ा हर व्यक्ति 500 वर्षों तक लड़ता रहा।

#BawaniKhera #Haryana #CMYogi #UttarPradeshCM #HaryanaElection #Election #RamMandir #Ayodhya #PMModi #Congress #YogiAdityanath