¡Sorpréndeme!

Kathua में Terrorists से मुठभेड़ में शहीद Head Constable Bashir Ahmed को दी गई श्रद्धांजलि

2024-09-29 26 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शनिवार रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए। शहीद बशीर अहमद के परिवार में मातम पसर गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात और एडीजीपी आनंद जैन ने शहीद बशीर अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित की। एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि कठुआ में आतंकी हमले की सूचना मिली तो इलाके को सुरक्षित करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने एक आतंकवादी को मार गिराया, लेकिन उन्हें गोली लग गई, जिससे वे शहीद हो गए। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि राजौरी के थाना मंडी में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमारा अभियान जारी है। कठुआ में आतंकियों की तलाश जारी है। दो घायल पुलिसकर्मियों की हालत फिलहाल स्थिर है।

#JammuKashmir #Kathua #KathuaEncounter #HeadConstableBashirAhmed #Terrorists