अमृतसर: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के पिता ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। पार्टी का नाम अभी तय नहीं किया गया है। उसके माता पिता ने बताया कि सभी को साथ लेकर चलेंगे और सभी चुनाव लड़ेंगे। पंजाब के फैसले पंजाब के लोगों को ही लेने दिया जाए। पंजाब के फैसले दिल्ली वाले ले रहे हैं इसलिए पार्टी बनानी पड़ रही है। युवा नशे में डूबकर मर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री को बदले जाने की चर्चा पर कहा कि इसी के कारण यह फैसला लेना पड़ा।
#punjab #amritpalsingh #khadursahib #amritpalsinghparents #punjabnews #amritsarnews