¡Sorpréndeme!

sawaimadhopur...यहां सीएचसी पर चल रही मनमर्जी...ना चिकित्सा प्रभारी व ना ही आते है कार्मिक

2024-09-29 6 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. खिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुविधाओं का अभाव चिकित्सा कर्मी व स्टाफ नदारदए चिकित्सा प्रभारी अनिल मंगल अपने निजी आवास पर देख रहे हैं मरीजए सरकारी अस्पताल होने के बाद भी मरीज को पैसा देकर कराना पड़ रहा है अपना इलाजए एक तरफ मौसमी बीमारी को लेकर चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है तो वहीं चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मरीज को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। ड्यूटी टाइम पर अपने क्वार्टर पर मरीजों को देखते है चिकित्सा प्रभारी अनिल मंगल।