¡Sorpréndeme!

Watch Video: स्वर्णकार समाज ने आधे दिन बंद रखी दुकानें, दो दिन बाद आंदोलन की चेतावनी

2024-09-28 112 Dailymotion

पोकरण. कस्बे में तीन दिन पूर्व जोधपुर रोड पर स्थित एक होटल पर हुए हमले व मारपीट की घटना के विरोध में शनिवार को जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व स्वर्णकार समाज की ओर से जुलूस निकालकर विरोध जताया गया। साथ ही आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करने पर दो दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी गई। जानकारी के अनुसार कस्बे में जोधपुर रोड पर स्थित एक होटल पर 26 सितंबर की शाम कुछ युवकों ने एकराय होकर हमला किया। यहां बैठे दो युवकों पर जानलेवा हमला करते हुए तलवार, लाठियों से मारपीट की। जिसको लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया। शनिवार को स्वर्णकार समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान आधे दिन तक बंद रखे। कस्बे में फोर्ट रोड पर पीडि़त के प्रतिष्ठान पर सर्वस्वर्णकार समाज के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान जनप्रतिनिधि व अन्य समाजों के लोग भी यहां पहुंचे। इसके बाद सभी लोग जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी के निवास पहुंचे और एक ज्ञापन सुपुर्द किया।