हरियाणा के रादौर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर हम बंटे नहीं होते तो न श्री राम मंदिर टूटता, न श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर 'गुलामी' का ढांचा तैयार होता और न ही देश को गुलाम होना पड़ता। हमारी मजबूत सरकार लाइए। कल तक जो लोग राम मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि का विरोध कर रहे थे, वही सड़कों पर हरे रामा-हरे कृष्णा भजन गाते दिखेंगे। आज से 7 वर्ष पहले यूपी में गुंडागर्दी चरम पर थी। बड़े-बड़े दंगे होते थे। महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। न बेटी सुरक्षित थी न व्यापारी सुरक्षित थे। किसानों की फसल खड़ी होते ही कोई दूसरा काटकर ले जाता था। यूपी से पलायन हो रहा था। इन साढ़े सात वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाई या तो जेल के अंदर हैं या जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं। ये तभी हो सकता है, जब डबल इंजन की सरकार मजबूती के साथ चले। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने पिछले दस वर्षों में विकास किया है और सुशासन का मॉडल दिया है। कांग्रेस ने माफिया को यहां पनपाने का काम किया था। भू माफिया हो.. पशु माफिया हो.. खनन माफिया हो... या वन माफिया... कौन सा ऐसा माफिया है, जिसका ठप्पा कांग्रेस पर न लगा हो।
#YogiAdityanath #CMYogi #Haryana #Yamunanagar #BJP #HaryanaElection2024 #AssemblyElections2024