हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती वो राज्य में स्थिरता कैसे लाएगी। आप देख रहे हैं कि कैसे यहां कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए मारामारी मची है। बापू भी दावेदार है और बेटा भी दावेदार है और दोनों मिलकर बाकियों को निपटाने में लगे हैं। ये सब देखकर हरियाणा के जागरूक नागरिक कांग्रेस को निपटाने में लगे हैं।
#pmmodispeech #hisar #haryanaelection #pmnarendramodi #congress