¡Sorpréndeme!

देश के लिए दिए गए बलिदानों को Rakhigarhi के लोग आज भी स्मरण करते हैं : PM Modi

2024-09-28 4 Dailymotion

हिसार, हरियाणा : पीएम मोदी ने कहा, "ये राखीगढ़ी की धरती है। इस क्षेत्र से देश प्रेम और प्रकृति प्रेम के लिए बलिदान दिए गए हैं। उस बलिदान को यहां के लोग आज भी स्मरण करके पूरी मानव जाति को प्रेरणा देते हैं। यहां अग्रेजों की क्रूर तोपों के भी जख्म हैं, तो पेड़ों की रक्षा के लिए बिश्नोई समाज के तप और त्याग की मिसालें भी हैं। यहां के विकास में स्व. भजन लाल का बड़ा योगदान है।"

#PMModi #Haryana #Hisar #Rakhigarhi #HaryanaElection2024 #AssemblyElections2024