¡Sorpréndeme!

Jammu की धरती से PM Modi ने साल 2016 में 28 सितंबर को हुई Surgical Strike को किया याद

2024-09-28 1 Dailymotion

जम्मू, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों ने आपको सिर्फ तबाही दी है। जम्मू का एक बड़ा हिस्सा सीमा से सटा हुआ है। उन्होंने कहा, वो दौर याद कीजिए जब सीमा पार से गोले बरस रहे थे। हर दिन मीडिया में सीजफायर उल्लंघन की ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही थी, दूसरी तरफ से गोलियां चल रही थीं और कांग्रेस सफेद झंडे लहरा रही थी। लेकिन जब बीजेपी सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो दुश्मन को उसकी जगह पर खड़ा कर दिया गया।"

#Jammu #SurgicalStrike #PMModi #J&K #JammuandKashmir #BJP #J&KElection #Election #Ceasefire