तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में अब गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा फैसला लिया गया है। मंदिर के महंत ने यहां बोर्ड पर नोटिस लगवा दिया है कि भक्त केवल घर से बनाया हुआ प्रसाद, मिश्री, फल, पंचमेवा आदि का ही भोग लगाएं। बाजार की बनाई हुई मिठाइयों का भोग लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है।
#TirumalaPrasadRow #TirupatiBalajiTemple #PrasadControversy #Ghaziabad #UP #DudheshwarNathTemple