दिल्ली: सपा के सांसद अफजाल अंसारी के गांजे को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आजकल टुकड़े-टुकड़े गैंग, कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी और सपा यह सब लोग मिलकर मुस्लिम नेताओं के पीछे खड़े दिख रहे हैं और हिंदुओं को गाली देने का कॉम्पिटिशन सा हो गया है। आज अफजाल अंसारी, कल ओवैसी, परसों कोई और कभी फिल्म जगत की दुनिया के मुस्लिम सब गाली देना शुरू कर दिए हैं, अपमानित करना यह भारत के लिए उचित नहीं है। क्या हमने कभी कमेंट किया कि कबीर के दोहे में क्या कहा है। अब जवाब देना पड़ेगा हमारे साधु संत क्या करते हैं कुम्भ के मेले में उनके किसी के बाप के पैसे से नहीं करते सनातनियों के पैसे से करते हैं। बंगाल में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने के मामले पर लालू प्रसाद यादव द्वारा ममता बनर्जी से कथित तौर पर बात किए जाने पर भी गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी।
#Samajwadiparty #AfzalAnsari #Girirajsingh #westbengal #nitishkumar #mamatabanerjee #laluprasadyadav