¡Sorpréndeme!

National Skill Development कार्यक्रम में SHRM की अचल खन्ना ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर कही बड़ी बात

2024-09-27 8 Dailymotion

दिल्ली: नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत लीडरशिप काउंसिल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का महत्व देश में लोगों को रोजगार देना और उन्हें ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में शामिल हुईं एसएचआरएम इंडिया, APEC और MENA की सीईओ अचल खन्ना ने कहा कि कौशल भारत मिशन और विकसित भारत मिशन के तहत जो प्रधानमंत्री का सपना है यही वजह है कि भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। कुछ दिनों में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था भी हो जाएगा। कोई भी भारत को रोक नहीं सकता है, हर चौथा वर्कर दुनिया में भारत का ही होगा ये प्रधानमंत्री का सपना है और इस सपने को पूरा करने के लिए हमने पार्टनरशिप की है।

#nationalskilldevelopmentcorporation #councilconnectprogram #pmmodi #selfemployment