अंबाला: हरियाणा के अंबाला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बिना पर्ची और खर्ची के हमने नौकरियां दी। बीजेपी ने हरियाणा के अंदर भ्रष्टाचार समाप्त कर दिया। राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन हैं। हरियाणा में नायब सैनी ने 24 फसलें MSP पर खरीदीं। हमने बाजरे का MSP दोगुना किया। राहुल गांधी को MSP की फुल फॉर्म पता है क्या ? अगले सीजन में हम ₹3100 में धान खरीद करेंगे। एमएसपी हम दे चुके हैं। हमने सभी फसलों की MSP बढ़ाई।
#amitshah #haryanaelection #ambala #nayabsinghsaini #bjp #amitshahspeech #haryanaelectionrally