¡Sorpréndeme!

Hathras में स्कूली छात्र की बलि के मामले पर NCPCR के Priyank Kanoongo ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-27 43 Dailymotion

लखनऊ: यूपी के हाथरस में स्कूल प्रबंधक के पिता ने स्कूल की तरक्की के लिए बच्चों की बलि दे दी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि हाथरस में जिस प्रकार की घटना हुई वह जघन्य है, अक्षम्य है। एनसीपीसीआर इस मामले को संज्ञान में ले चुका है। हम यहां से एक टीम भेज रहे हैं, जो राज्य बाल आयोग के नेतृत्व में घटना की जांच करेगा। जो टीम की रिपोर्ट होगी उसके हिसाब से हम सरकार को रिकमेंडेशन देंगे।

#hathrasnews #schoolstudent #upnews #ncpcr #priyankkanoongo