¡Sorpréndeme!

Amit Shah ने Haryana की जनता से किया वादा, ‘Agniveer पेंशन वाली नौकरी से नहीं रहेगा वंचित’

2024-09-27 5 Dailymotion

रेवाड़ी, हरियाणा: रेवाड़ी में 'जन आशीर्वाद रैली' को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस हमेशा सेना का अपमान करती है। यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने सेना प्रमुख को गुंडा कहने की हिम्मत की थी। कांग्रेस ने कभी सेना का सम्मान नहीं किया। उन्होंने झूठ फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वापस लौटने वाले अग्निवीरों को बिना किसी सहारे के छोड़ दिया जाएगा। मैं आपसे वादा करता हूं। हरियाणा का एक भी अग्निवीर पेंशन वाली नौकरी से वंचित नहीं रहेगा। यह भारतीय जनता पार्टी का वादा है।

#Agniveer #AmitShah #Haryana #BharatiyaJanataParty #PensionableJob #JanAshirwadRally #Congress #BJP #Rewari