¡Sorpréndeme!

Hathras में स्कूली छात्र की बलि दिए जाने के मामले पर UP SCPCR की सदस्य ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-27 0 Dailymotion

लखनऊ: यूपी के हाथरस में स्कूल प्रबंधक के पिता ने स्कूल की तरक्की के लिए बच्चों की बलि दे दी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनिता अग्रवाल ने कहा कि ये बहुत निंदनीय घटना है। हम इसकी जांच करवा रहे हैं और हमारे अध्यक्ष भी वहां पहुंच जाएंगे। अगर ये सही पाया गया तो हम स्कूल की मान्यता रद्द कराने की कोशिश करेंगे। इसमें आरोपी पकड़े भी गए हैं। जो भी कमी पाई जाएगी उसको हम ठीक करेंगे।

#hathrasnews #schoolstudent #upnews #upscpcr #anitaagrawal