नर्मदापुरम: स्वच्छ भारत मिशन को 2 अक्टूबर को 10 साल पूरे हो जाएंगे। मध्यप्रदेश में इस मिशन को सफल बनाने में नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई है। नर्मदापुरम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को यह सिखाया जाता है कि स्वच्छता कैसे बनाए रखनी चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सके। हम लगातार स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं, क्योंकि स्वच्छता बनाए रखने से बीमारियों का खतरा कम होता है। जैसे कि डेंगू का प्रकोप अभी चल रहा है, अगर हम स्वच्छता बनाए रखेंगे, तो इस तरह की बीमारियों का प्रसार कम होगा। इस मिशन से कई लोग जागरूक हो गए हैं, और स्वच्छता का महत्व समझने लगे हैं।
#SwachhBharatMission #CleanIndia #AnganwadiWorkers #Narmadapuram #SwachhataCampaign