¡Sorpréndeme!

Ashok Chaudhary ने RJD और Tejashwi Yadav पर किया हमला

2024-09-26 3 Dailymotion

बिहार: जेडीयू द्वारा अशोक चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव चुने जाने पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पद मिलता है सिर्फ उनकी ही जिम्मेदारी नहीं होती। पार्टी के सभी कार्यकर्ता जरूरी होती है। मैंने कभी इस पद की मांग नहीं की। माननीय नीतीश जी ने हमें खुद यह पद दिया है। हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा जी ने मुझे बताया कि नीतीश जी ने मुझे इस पद के लिए चुना है। मैं बहुत भावुक भी हूं। यह पल मेरे लिए बहुत खास है। वहीं, अशोक चौधरी ने आरजेडी पर तंज भी कसा।

#ashokchaudhary #bjp #nda #nitishkumar #bihar #rjd #jdu #biharnews #ians #biharpolitics #politicalnews