लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर को लेकर राजनीतिक बहस गरमा गई है। विपक्ष एनकाउंटर के तरीके को लेकर सरकार को घेरता रहा है। कुछ घटनाक्रमों में बात यहां तक पहुंच गई है कि पुलिस की खास विंग एसटीएफ को जातिवादी राजनीति के खांचे में कसा जाने लगा। इन्हीं सब सवालों पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने आईएएनएस से खास बातचीत की है। एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहे जाने पर उन्होंने कहा कि एसटीएफ के बारे में ऐसा बोलना भ्रांति है। आज से नहीं जब से इसका गठन हुआ, तब से इन्होंने बहुत अच्छे कार्य किए हैं। यूपी को दस्यु और माफिया मुक्त करने में इसका बहुत बड़ा योगदान है इसलिए ऐसे लांछन लगाना ठीक नहीं है। इसके अलावा प्रदेश की पुलिसिंग व्यवस्था, कस्टोडियल डेथ और शहरों में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी उन्होंने बातचीत की।
#updgp #prashantkumar #upstf #specialtaskforce #policingsystem #trafficmanagement