¡Sorpréndeme!

UP Congress अध्यक्ष Ajay Rai ने प्रदेश में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट के आदेश पर दी प्रतिक्रिया

2024-09-26 1 Dailymotion

लखनऊ: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से यूपी की तर्ज पर खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूपी के अंदर जो कानून इन्होंने बनाया है इससे आम जनता परेशान होगी इस कानून को वापस लेना चाहिए। वहीं जम्मू कश्मीर में आपसी फूट की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आपसी सामंजस्य से चुनाव लड़ा जा रहा है। वहां गठबंधन की सरकार बनेगी। यूपी उपचुनाव में सपा के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हमने जो प्रस्ताव दिया था वो पांच सीटों का है। जो पांच सीटें बीजेपी गठबंधन की थी वो हमने राष्ट्रीय नेतृत्व को दी है। वहीं सिद्धारमैया द्वारा पीएम मोदी पर आरोप लगाने को अजय राय ने जायज ठहराया। मायावती पर कहा कि मायावती बीजेपी की प्रवक्ता के रूप में बोल रही हैं। हम इसका विरोध कर रहे हैं, उसे वापस होना चाहिए। हेमंत सोरेन के बीजेपी और आरएसएस को लेकर दिए बयान पर भी अजय राय ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#ajayrai #upcongress #himachalpradesh #jammukashmir #siddaramaiah #samajwadiparty #bjp