¡Sorpréndeme!

एनिकट से पानी का हो रहा रिसाव, नहीं संभाला तो .... देखें वीडियो ....

2024-09-25 85 Dailymotion

सकटञ्चपत्रिका. कस्बे के रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर के पीछे नंदी में बने एनिकट की रपट क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इन दिनों एनिकट में भरे पानी का रिसाव हो रहा है। एनिकट का पानी नदी में बह कर निकल रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी में बने एनिकट की क्षतिग्रस्त रपट को दुरुस्त करने की मांग की है।