¡Sorpréndeme!

असफल प्रयास : मेड़ता में लूट से बचा यूको बैंक का एटीएम

2024-09-25 19 Dailymotion

मेड़ता सिटी. शहर के घोसीवाड़ा स्थित यूको बैंक शाखा के पास लगे एटीएम में विगत रात्रि बदमाशों ने लूट का असफल प्रयास किया। लुटेरे एटीएम की राशि निकासी प्लेटों को तोड़ने में असफल रहे। जिससे लूट की वारदात होने से बच गई।