¡Sorpréndeme!

हम India में Olympics 2036 का आयोजन करवाने का कर रहे प्रयास : PM Modi

2024-09-25 73 Dailymotion

सोनीपत, हरियाणा : पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा भारत की मेडल फैक्ट्री है। पेरिस ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन में हरियाणा के खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका रही है। अब भारत में हम 2036 में ओलंपिक कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसका फायदा हरियाणा के नौजवानों को होगा। गांव-गांव में नए खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा। देश की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बीजेपी ने ही सोनीपत में बनवाई है।

#PMModi #Olympics #ParisOlympics #Sonipat #Haryana #BJP #HaryanaEleciton2024 #AssemblyElections2024