¡Sorpréndeme!

PM ने बताया सरकार ने Oilseeds की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए लिया बड़ा निर्णय

2024-09-25 0 Dailymotion

सोनीपत, हरियाणा: हरियाणा के सोनीपत में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने भारत के तिलहन किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हमने घरेलू तिलहन की अधिक खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए आयातित तेलों पर कर बढ़ा दिया है, जिससे उन्हें खेती करने वालों को लाभ होगा। उदाहरण के लिए, पहले सूरजमुखी के आयात पर कोई कर नहीं था अब, 20% कर लगाया गया है। इससे हरियाणा में हमारे सूरजमुखी किसानों को बेहतर मूल्य सुनिश्चित होंगे। बीजेपी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि हमारे किसान अधिक तिलहन उगाएं और अधिक पैसा कमाएँ।

#FarmersProtest #Farmers #OIilseedFarmers #Sonipat #Haryana #HaryanaFarmers #PM #PMModi #PMModiRally #PMinHaryana #SonipatRally #BhartiyaJantaParty #Congress