¡Sorpréndeme!

CM Mohan Yadav के नए फैसले का Krishna Gaur ने किया स्वागत

2024-09-25 18 Dailymotion

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में मंदिरों में आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश लेने पर एमपी सरकार में मंत्री कृष्णा गौर ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है और बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आधार कार्ड सत्यापन अनिवार्य कर दिया जाता है तो मेरा मानना है कि यह सुनिश्चित करेगा कि सभी धार्मिक आयोजनों में बिना किसी रूकावट और बाधा के कार्य सम्पन्न हो।

#krishnagaur #bhopal #madhyapradesh #mpnews #tirupatibalaji #tirupatibalajiprasad #andhrapradesh #ians #cmmohanyadav #pmmodi #bjp