¡Sorpréndeme!

VIDEO भाजपा और जद-एस की साजिशों से नहीं डरता, जनता मेरे साथ : सिद्धरामय्या

2024-09-24 57 Dailymotion

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने मंगलवार को बेंगलूरु में कहा कि मैं भाजपा-जद-एस नेताओं की साजिश, षड्यंत्र, राजभवन पर कब्जे की कोशिशों से नहीं डरता क्योंकि कर्नाटक की जनता मेरे और हमारी सरकार के साथ है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी के सभी मंत्रियों, डिप्‍टी सीएम, विधायकों औश्र कार्यकर्ताओं के साथ ही आलाकमान का समर्थन भी उनके साथ है। वे कानूनरी संघर्ष करेंगे। वे यहां हाई कोर्ट का उनकी याचिका को निरस्‍त करने वाला फैसला आने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे।