राजस्थान के सिरोही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां CJM कोर्ट ने जिला कलेक्टर की कार को कुर्क करने का आदेश दिया है। स्थाई लोक अदालत के एक पुराने निर्णय का पालन नहीं करने पर कोर्ट ने यह कार्रवाई की है। सोनू कंवर नाम के शख्स ने अपने आवासीय फ्लैट का कब्जा नहीं मिलने पर CJM कोर्ट में गुहार लगाई थी। स्थाई लोक अदालत ने पीड़िता के पक्ष में फैसला सुनाया था और उसे 4,60,908 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया था। लेकिन इस आदेश का पालन नहीं किया गया। आज कोर्ट के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्हें अदालत के आदेश की कॉपी सौंपी।
#Rajasthan #Sirohi #DistrictCollector #CarConfiscated #SirohiDistrictCollector