¡Sorpréndeme!

Jodhpur में कल 381 Pak Migrants को दी जाएगी नागरिकता

2024-09-24 4 Dailymotion

पाक विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से जोधपुर में दो दिन के विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में पाक विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। डॉक्यूमेंट में पाई जा रही कमियों को पूरा करने में भी उनकी मदद की जा रही है l इससे उन्हें विभागों में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस कैंप के माध्यम से वे सभी विभागों से संबंधित काम एक ही मंच पर करवा सकते हैं। जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को 381 लोगों को नागरिकता सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

#Rajasthan #Jodhpur #CAA #PakistaniMigrants #Citizenship #CitizenshipCamp #Refugees